युग करवट ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों के आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो गई है। 30 जनवरी को स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों पर 39 जिलों में मतदान हुआ था। विधान परिषद में शिक्षक व स्नातक कोटे की पांच सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में कुल 56.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर सर्वाधिक 75.86 प्रतिशत वोट पड़े थे। कानपुर खंड स्नातक सीट पर सबसे कम 40.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके साथ ही कुल 63 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हो गई थी। जो आज खुल गई है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक व कानपुर खंड शिक्षक सीट पर देर रात तक परिणाम आने शुरु होने की उम्मीद है।