गाजियाबाद (युग करवट)। सरकारी अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर उसकी शिनाख्त और मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है उसके पास कोई आईडेंटी कार्ड नहीं मिला।