नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। तीन साल से एग्जाम कराए जाने का पैसा न मिलने से नाराज एमएमएच कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ व कर्मचारियों ने आज कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। सुबह के समय कॉलेज का गेट तक भी बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को बाहर इंतजार करना पड़ता। हालांकि कॉलेज प्रशासन के आश्वासन देने के बाद गेट खोला गया व परीक्षा कराई गई। शिक्षक संघ के सचिव डॉ. क्रांतिबोध ने बताया कि पिछले तीन साल से नॉन टीचिंग स्टॉफ व फोर्थ क्लास कर्मचारियों को विवि द्वारा एग्जाम कराने का पैसा नहीं दिया जा रहा था। जबकि, हर छह महीने बाद कॉलेज में परीक्षाएं होती रहती हैं। इतना ही नहीं इस बार एमएमएच कॉलेज में ही ९० कॉलेजों का परीक्षा सेन्टर डाल दिया गया है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने बताया कि भुगतान न होने से कर्मचारियों में नाराजगी थी, लेकिन उन्हें सोमवार तक भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया था।