गाजियाबाद (युग करवट)। एबीईएस कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान श्रीराम कहने पर शिक्षिका द्वारा छात्र को मंच से उतार देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज हिंदू रक्षा दल के राष्टï्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने समर्थकों के साथ कॉलेज के गेट पर पहुंचे। वहां उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया और धरना देकर बैठ गये। इस दौरान उनके समर्थकों ने नाराबाजी भी की। वहीं डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और जो वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी।