प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। एनसीआरटीसी के प्रबंधन निदेशक विनय कुमार सिंह ने दिल्ली से मेरठ के लिए तैयार हो रहे कोरिडोर का आज निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्शन के तैयार सभी स्टेशन के बायाडक्ट, ट्रैक, ओएचई इंस्टालेशन, इलेक्ट्रिशन सिस्टम आदि का जायजा लिया। इस दौरान आरआरटीएस के अन्य तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सिंह ने मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ स्टेशन के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। यह सभी स्टेशन आरआरटीएस के प्रोजेक्ट के फेत तीन में बनाए जा रहे है। दुहाई से मेरठ साउथ की कुल दूरी करीब 25 किलोमीटर है। इसके लिए ट्रैक तैयार कर उसे बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर दिया गया है। ट्रेक्शन कार्यो के अंतर्गत मास्ट केंटीलीवर इरेक्शन आदि के कार्य चल रहे है। प्रबंध निदेशक सिंह ने ट्रॉल पर बैठकर इस रूट का निरीक्षण किया। ताकी पता लगाया जा सके कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है।