नोएडा (युग करवट ) जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित एनटीपीसी (दादरी) के खिलाफ एक बार फिर से किसान एकजुट हो गए हैं। आज रसूलपुर गांव पर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में 24 गांव के किसानों ने पंचायत की। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि नवंबर माह में उन्होंने एनटीपीसी के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में 24 गांव की जमीन एनटीपीसी के लिए अधिग्रहित की गई थी। किसानों का को दिया गया मुआवजा एक समान नहीं था। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी से प्रभावित गांव के किसानों के बच्चों को नौकरी भी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर करीब 2 माह तक किसानों ने एनटीपीसी के बाहर धरना दिया। एनटीपीसी के अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता हुई थी। अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि 1 फरवरी से पहले उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन समय बीतने के बाद भी कोई मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज हुई महापंचायत के बाद आगे की रणनीति का फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि एनटीपीसी पर प्रदर्शन के दौरान किसान नेता सुखबीर पहलवान सहित दर्जनभर किसान पूर्व में जेल गए थे।