ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में एनटीपीसी (दादरी) के खिलाफ रसूलपुर एनटीपीसी तिराहे पर शुरू हुआ धरना आज भी जारी रहा। आज 12वें दिन भी हवन करने के बाद भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के दौरान कल एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के किसानों ने नहर में उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में 24 गांव की जमीन एनटीपीसी के लिए अधिग्रहित की गई थी। भूमि अधिग्रहण के लिए दी गई मुआवजा राशि एक समान नहीं थी। किसी गांव में मुआवाजे के लिए भुगतान की गई राशि कम थी तो किसी में ज्यादा। इसके अलावा एनटीपीसी में स्थनीय युवाओं को नौकरियां और गांवों के विकास के जो वायदे किए गए थे वह अभी अधूरे है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर 2 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।