नोएडा (युग करवट)। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के कार्यालय में विधायक पंकज सिंह ने बैठक कर उद्योगों से सबंधित समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि ई-निलामी के जरिये औद्यौगिक भूखड़ों के आवंटन के प्राविधान को समाप्त किये जाने पर हम उप्र. सरकार को बधाई देते है। पंकज सिंह ने कहा कि वे प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उद्योगों से संबधित समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, वीके सेठ, धर्मवीर शर्मा, राकेश कोहली, एससी जैन, मौ. इरशाद, आरएम जिंदल, सुधीर श्रीवास्तव, अजय सरीन, नीरू शर्मा, कमल कुमार, राहुल नैययर, राजन खुराना, मंयक गुप्ता, सह सचिव गुरिन्द्र बंसल, अजय अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।