गाजियाबाद (युग करवट)। माह केे पहले शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह व एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। खबर लिखे जाने तक एक दर्जन से अधिक फरियादी अपने जमीन, बिजली बिल, आरटीई के तहत दाखिले और आयुष्मान कार्ड से लेकर पेंशन सम्बंधी मामलों की शिकायत लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तो बाकी की शिकायतों को सम्बंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश के साथ भेजा। इस दौरान अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।