गाजियाबाद (युग करवट)। कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा बिना किसी ठोस वजह के वकीलों पर आये दिन की जाने वाली उत्पीड़ात्मक कार्रवाई करनी बंद नहीं की तो अधिवक्ता बार एसोसिएशन की अगुवाई में बड़ा आंदोलन शुरू करने से नहीं हिचकेंगे। यह कहना है बार एसोसिएशन के सचिव स्नेह कुमार त्यागी का। श्री त्यागी ने बताया कि वकीलों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा आये दिन की जाने वाली उत्पीड़ामक कार्रवाई एवं फर्जी मुकदमे दर्ज करके अधिवक्ताओं को नाहक ही परेशान किया जा रहा है। पुलिस के इस दमनात्मक रवैये के विरोध में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल आज एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी से मिला। इस मौके पर वकीलों ने एडिशनल सीपी से मांग की पुलिस ने जो मुकदमे अधिवक्ताओं पर दर्ज किये हैं उन्हें तत्काल स्पंज किया जाये। साथ ही पुलिस के द्वारा वकीलों के साथ की जाने वाली दमनात्मक कार्रवाई पर भी विराम लगाया जाये। श्री त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा दिये ज्ञापन का अवलोकन करने के बाद एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन किया।