गाजियाबाद (युग करवट)। अपराध पर नियंत्रण और बदमाशों की कमर तोडऩे के लिये एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने मुहिम छेड़ी हुई है। अपनी इस मुहिम को अमलीजामा पहनाते हुए उनकी कोर्ट ने लूट, चोरी, हत्या, मादक पदार्थो की तस्करी करने, रंगदारी मांगने वाले, महिला एवं बाल अपराध और गौवंश की हत्या करने वाले जैसे अपराधिक मामलों में लिप्त ८२ और बदमाशों को गुंड़ा एक्ट में निरूद्घ करके उन्हें छह-छह माह के जिला बदर करने के आदेश भी अधिनस्थों को दे दिये। बता दें कि श्री पी की कोर्ट मात्र कुछ महीनों के अंदर ही जहां लगभग चार सौ अपराधियों को गुंड़ा एक्ट में निरूद्घ करके उन्हें जिला बदर कर चुकी है वहीं सवा सौ से अधिक अपराधियों को हाजिरी थाना का भी आदेश सुना चुकी है।