गाजियाबाद (युग करवट)। नवंबर माह में मनाये जाने वाले सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ आज एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने टै्रफिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। यह रैली महानगर क्षेत्र के अलावा देहात इलाके के महत्वपूर्ण चौराहों एवं मार्गो से होकर गुजरी। यह जानकारी देते हुए एडिशन सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस जागरूकता रैली का उदï्देश्य हादसों पर अंकुश लगाना है।