गाजियाबाद। बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एडीसीपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा की अगुवाई में चल रही मुहिम के तहत एक ही दिन में एक हजार वाहनों के चालान काटे गए और कई वाहनों को सीज भी किया। इसके अलावा शराब पीकर अथवा कान पर मोबाइल लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की।