बीती रात २ बहुमंजिला इमारतों में लगी भयंकर आग
गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात लगभग एक बजे अंकुर विहार थाना क्षेत्र अतर्गत एसएलएफ डीएलएफ कॉलोनी में एमएम रोड पर स्थित प्लॉट नंबर ५३ पर बने बहुमंजिला अपार्टमेंट के भूतल पर खड़े चार पहिया व दुपहिया वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन दर्जन लोग व पुलिकर्मी भी घायल हो गये। आग की विकरालता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जहां कुछ ही देर में आग ने प्लॉट संख्या ५३ व ११/४ पर बने बहूमंजिला अपार्टमेंट को भी अपने शिकंजे में कस लिया। सूचना मिलते सीएफओ राहुल पाल, एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह व एसएचओ अंकुर विहार ललित कौशिक समेत पुलिस के अन्य अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को बचाने और आग पर काबू पाने के लिये जुट गये। एक बजे से चार बजे तक लगी रही विकाराल आग की चपेट में आकर लगभग दो दर्जन चारपहिया व दुपहिया वाहनों सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा गई। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड को एक बजकर बारह मिनट पर सूचना मिली थी कि प्लॉट नंबर ५३ डीएलएफ की एक इमारत के भूतल पर खड़े वाहनों में आग लग गई है। श्री पाल ने बताया कि इसी बीच आग ने दूसरी इमारत में खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। श्री पाल ने बताया कि आग की चपेट में आकर इस आठ चारपहिया वाहनों के सहित बीस वाहन जलकर नष्टï हुए हैं। श्री पाल ने बताया कि उपचार के दौरान पूनम शर्मा पत्नी नवीन शर्मा की मौत हो गई।