नोएडा (युग करवट)। एक्वा लाइन के विभिन्न स्टेशनों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अन्य सेक्टरों से जोडऩे के लिए एनएमआरसी 25 फीडर बसें चलाएगा। इसके लिए एजेंसी का चयन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने पीपीपी मॉडल पर किया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने से बसें चलनी शुरू हो सकती हैं। बस संचालन करने वाली एजेंसी को एनएमआरसी कोई पैसा नहीं देगा।
एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि बसें चलाने के लिए टर्बन मोबिलटी एजेंसी का चयन किया गया है। एजेंसी ने बस संचालन का प्रस्तुतीकरण भी दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बसें चलाने की एवज में एजेंसी को विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा। बस के अंदर और बाहर और बस स्टैंड पर भी विज्ञापन का अधिकार एजेंसी का होगा। मिली जानकारी के अनुसार पहले एजेंसी ने 150 बस स्टैंड मांगे थे, लेकिन अब एनएमआरसी ने 100 बस स्टैंड के लिए मंजूरी दे दी है। पहले फेज में एजेंसी 25 बसों का संचालन शुरू करेगी। सभी मिनी बसें होंगी। आने वाले समय में मांग बढऩे पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।