गाजियाबाद (युग करवट)। संजयनगर स्थित एएलटी सेन्टर के पास बनी ग्रीन बेल्ट जो जिला संयुक्त अस्पताल के सामने स्थित हैं, वहां लकडिय़ों का ढेर पिछले १५ दिन से लगा हुआ है। निट्रा चौक से लेकर एएलटी सेन्टर के गेट तक ग्रीन बेल्ट पर बड़ी संख्या में पेड़ों से टूटी हुई लकडिय़ों व सूखे पत्तों का ढेर लगा हुआ है। लेकिन इस पर अभी तक नगर निगम के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की नजर नहीं पड़ी। मौसम अब गर्म होता जा रहा है, ऐसे में इस ढेर में लगी छोटी सी चिंगारी भीषण आग का रूप ले सकती हैं। जिले में हाल ही में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बावजूद इसके सफाई के नाम पर यहां लकडिय़ों का ढेर लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों पेड़ों से पत्ते भी बड़ी संख्या में झड़ रहे हैं जिन्हे निगम कर्मचारी सडक़ की सफाई कर इसी ग्रीन बेल्ट में जमा कर देते हैं, लेकिन बाद में इसे उठाया नहीं जा रहा। निट्रा संस्थान के सामने भी कूड़े का ढेर हमेशा लगा रहता है।