मेरठ (युग करवट)। बागपत रोड चौराहे पर अमित मूर्ति के पास कांवड़ कैंप का शुभारंभ किया गया। संचालकों की ओर से इस शिविर में शिव भक्तों के रुकने, खाने और चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। कांवड़ शिविर का शुभारंभ प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने नारियल फोडक़र किया। उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से किया गया पुण्य कार्य अत्यंत फलदायी है। इससे न केवल भक्ति बल्कि व्यक्ति के अंदर सेवाभाव जागृत होता है। आज के समय में इसी सेवाभाव की जरूरत है। इस मौके पर भाजपा पश्चिम क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया, अमित गर्ग मूर्ति, विजेंद्र सिंगल, संगीत गुप्ता, अशोक गुप्ता, देवेंद्र सिंघल, डीके शर्मा, विनोद चौधरी, तुषार गुप्ता और अक्षय सिंघल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।