गाजियाबाद (युग करवट)। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के सदस्यों एवं खलीफाओं की एक बुठक आगामी मंगलवार 15 अगस्त को बुलाई गई है। बैठक रामलीला मैदान में स्थित कमेटी के कार्यालय में शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान मिथलेश गुप्ता की ओर से दी गई है।
मिथलेश गुप्ता ने बताया कि इस अहम बैठक में श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी से संबंधित कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया चर्चा के उपरांत सदस्यों से विचार विमर्श होगा। इसके उपरांत चुनाव को लेकर भी कमेटी के सदस्यों की बैठक में अहम निर्णय लिया जा सकता है। काबिलेगौर है कि कमेटी के चुनाव पिछले कई सालों से नहीं कराए गए हैं। कई पूर्व पदाधिकारी चाहते हैं कि श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के चुनाव जल्द कराए जाएं। ऐसे में आगामी 15 तारीख को होने वाली यह बैठक अहम मानी जा रही है।