गाजियाबाद (युग करवट)। पिछले दिनों प्रयागराज में दिनदहाड़े की गई बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के विरोध में आज अधिवक्ताओं ने हड़ताल की। यह जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में एक बैठक भी आहूत की गई। इस बैठक में विधि कार्यों से विरक्त रहने का फैसला लिया गया। साथ ही अधिवक्ता उमेश पाल के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी शासन से की। इसके तहत अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को भी सौंपा।