गाजियाबाद (युग करवट)। लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के समावेशी विकास को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरबीआई लखनऊ की जीएम सोनाली राय, डीएम आरके सिंह, एसबीआई के सीजीएम केशव, इंडियन बैंक के जीएम सुधाशुं गौर, केनरा बैंक के जीएम हितेश गोयल, पीएनबी बैंक के जीएम राजीव गोयल उपस्थित रहे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बिन्दुवार बैंकों से हो रही समस्याओं को आरबीआई के अधिकारियों के समक्ष उठाया और उनके निस्तारण की मांग की। डीएम आरके सिंह ने कहा कि बैंकों द्वारा उद्यमियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए क्योंकि बैंकों से आने वाली समस्या से सीधे तौर पर उद्यमी के कारोबार पर असर पडता है। इस दौरान उद्यमी अरूण शर्मा, अतुल जैन सहित अन्य संगठनों से जुडे उद्यमी मौजूद रहे।