गाजियाबाद (युग करवट)। विजयनगर थाना क्षेत्र में हुए लव जेहाद के प्रकरण में एक नाबालिग लडक़ी ने तेजाब पीकर मौत को गले लगा लिया। सिद्घार्थ विहार निवासी सोरन सिंह ने पुलिस को बताया कि शोएब नामक युवक न केवल उसकी पुत्री की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा था बल्कि उस पर धर्मांतरण का भी दवाब बना रहा था। शोएब की भय से भयभीत होकर उनकी नाबालिग पुत्री ने बीती रात विषैला पदार्थ पीकर जान दे दी। विजयनगर थाना पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस संदर्भ में एसीपी कोतवाली सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त वारदात की सूचना मिलते ही न केवल तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली थी बल्कि नामजद अभियुक्त शोएब को भी गिरफ्तार कर लिया था।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच हर ऐंगल पर की जा रही है। उधर जिस लडक़ी ने आत्महत्या की है उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें कि पिछले कुछ समय के अंदर इस प्रकार की अनेक घटनाऐं कमिश्नरेट में उजागर हो चुकी हैं।