गाजियाबाद (युग करवट)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं प्रवक्ता डौली शर्मा आज गोविंदपुरम के ग्रांड आइरिश में हुई घटना के दौरान घायल हुए लोगों के पक्ष में खड़ी नजर आईं। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पार कर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी आरोपियों के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है। इस मामले में घटना को हल्की धाराओं में दर्ज किया गया है। डौली शर्मा ने मांग की कि पीडि़त परिवार को सुरक्षा मिले और घटना की धाराओं में 307 भी जोड़ी जाए। काबिलेगौर है कि गत दिनों गोविंदपुर के ग्रांड आइरिश में मेहंदी के रस्म के दौरान घटना हो गई थी। आरोप है कि होटल के मालिक के इशारे पर मेहंदी की रस्म में शामिल लोगों से लाठी डंडों के साथ मारपीट की गई और महिलाओं से बदसलूकी भी की गई। प्रेसवार्ता में डौली शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी किस कदर बढ़ गई है इसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है। मेहंदी की रस्म के दौरान बर्बरतापूर्वक लोगों को पीटा गया। बुजुर्गों और बच्चों को भी इस दौरान चोटें आईं। डौली शर्मा ने कहा कि घटना के दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई। डौली शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी इस मामले में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाथरस और उन्नाव की तरह गाजियाबाद में भी कांग्रेस पार्टी पीडि़त परिवार की आवाज बनकर खड़ी हुई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को बचाने के बजाए कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवारों को सुरक्षा मिले और घटना की धाराओं में 307 भी जोड़ी जाए। इस दौरान डौली शर्मा के साथ पीडि़त पक्ष की मीना तिवारी, स्वाति, राहुल तिवारी, वैभव कुमार, अभिषेक आदि भी मौजूद रहे।