प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ड़ासना टोल टैक्स बैरियर के पास उस समय खतरनाक व जानेलवा स्थिति बन गई कि जब ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रैस-वे की सैंकड़ों मीटर रोड कई फुट नीचे जमीन में धंस गई। इस घटना के बाद जमीन की मिटï्टी भी साफ-साफ दिखाई देने लगी। इसे कुदरती करिश्मा कहें या फिर कुछ और लेकिन यहां गनीमत यह रही कि जिस समय रोड जमीन में धंसी उस समय वहां से होकर कोई वाहन नहीं गुजरा था।
बता दें कि इस एक्सप्रैस-वे पर ऐसा कोई पल नहीं जाता जब वाहनों का रेला ना गुजरता हो। उधर इस घटना का पता लगते ही मौके पर पुलिस के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, जमीन में धंसी रोड की मरम्मत करने में जुट गये। वहीं सडक़ धंसने से वाहन संचालन भी अवरूद्घ हो गया। जिससे लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी के चलते वाहनों की घंटो लंबी लाइन लगी रही।