नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। वार्ड-२४ में पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने एक-साथ होकर बैठक करते हुए ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने एक-जुट होकर चुनाव परिणाम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
बैठक में वार्ड-२४ के बूथ नंबर ३१० पर हुई वोटिंग के बारे में बताया बताया कि इस बूथ पर ५६८ वोट पड़े जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजू ठेकेदार को कुल छह वोट मिले और अन्य निर्दलीय प्रत्याशी को ३९६ वोट मिले। जबकि, बूथ-३०१९ राजू ठेकेदार का क्षेत्र हैं जहां उसके परिवार के ही ३८ वोट हैं, साथ ही समर्थकों की भी अच्छी खासी संख्या है। अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने बूथ पर कम वोट मिलने की बात बताई व परिणाम पर अंसतुष्टिï जताई। वार्ड-२४ के चुनाव परिणाम को स्थानीय जनता में भारी रोष है। बैठक में याचिका दायर करने को लेकर निर्णय लिया गया व चुनाव आयोग को भी शिकायत किए जाने की बात रखी गई। बैठक में भरत यादव, सतीश यादव, रामप्यारे यादव, पवन शर्मा, विकास यादव, मोहित, सचिन शर्मा, गौरव यादव, सुंदर प्रजापति, पवन मुखिया, संदीप सैनी, कपिल, कृपाल सिंह, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।