नईदिल्ली(युग करवट)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में तलब किया है। इससे पहले मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी तलब किया जा चुका है। सिसोदिया ने इस समन पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरे खिलाफ ईडी, सीबीआई समेत कई एजेंसियां लगा रखी है, कई बार छापे भी मारे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। सिसोदिया ने कहा कि मैंने जांच में सहयोग किया है और आगे भी जारी रखुंगा।