प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नव निर्वाचित मेयर और 100 नए पार्षद शपथ का इंतजार कर रहे हैं। शपथ की तारीख जानने के लिए नगर निगम में बड़ी संख्या में लोग कॉल कर रहे हैं। खबर है कि अभी मेयर-पार्षद के शपथ समारोह में कई दिन का समय लगेगा। सूत्रों का दावा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव परिणाम की रिपोर्ट निकाय निदेशालय यानि सरकार के पास भेजनी होती है। अभी तक चुनाव परिणाम की कई जगह की रिपोर्ट आयोग की ओर से निकाय निदेशालय के पास नहीं पहुंच पाई है। एक जगह उप चुनाव होने के कारण डेटा भी यूपी सरकार के पास नहीं पहुंच सका है। यही कारण माना जा रहा है कि मेयर-पार्षदों के शपथ समारोह के आयोजन में देरी हो रही है। यूपी सरकार प्रदेश के सभी मेयर और पार्षद का शपथ समारोह एक ही दिन में कराएगी जिससे सभी नगर निगम के कार्यकाल में एकरूपता रहे। निगम सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि इसी सप्ताह शपथ समारोह कराने की तारीख यूपी सरकार से आ सकती है। उम्मीद है कि 30 मई से पहले शपथ समारोह हो सकता है।