गाजियाबाद (युग करवट)। कई विभाग ऐसे हैं जो नए वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं जिनमें जीडीए भी शामिल है। जीडीए वीसी आरके सिंह की कोशिश है कि इसी महीने जीडीए का बजट बोर्ड की बैठक बुलाकर पास करा लिया जाए। इसी के चलते ही जीडीए वीसी ने विभाग के एकाउंट विभाग को बजट तैयार करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह ही जीडीए का नए वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट तैयार हो जाएगा। बजट के तैयार होने के बाद ही जीडीए बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी। माना जा रहा है कि जीडीए इसी महीने बजट को फाइनल कराने की कोशिश में लगा है। वैसे हर वर्ष जीडीए द्वारा नए वित्तीय वर्ष का बजट फरवरी महीने में ही पास करा दिया जाता था, लेकिन इस बार जीडीए के सामने कई और भी समस्या है। जीडीए के बोर्ड में जो चार सदस्य पार्षद नामित हुए थे उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही 14 सदस्य बोर्ड से चार सदस्यों के रिटायर होने से संवैधानिक समस्या पैदा हो रही है।
यही कारण है कि इस बार जीडीए बजट सीधे अध्यक्ष मंडलायुक्त के सामने पेश करेगा, उनकी अनुमति से ही बजट को पास किया जाएगा। जीडीए की कोशिश है कि बोर्ड का बजट इसी महीने पास हो जाए जिससे अगले महीने से नए वित्तीय वर्ष को लेकर किसी तरह की समस्या न हो।