गाजियाबाद (युग करवट)। पूर्व विधायक इमरान मसूद की फिर से कांग्रेस में वापसी हो गई है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में उन्होंने कांग्रेस में वापसी की। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी सचिव प्रदीप नरवाल की मौजूदगी में इमरान मसूद आज कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए। काबिलेगौर है कि विधानसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में चले गए थे। चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली थी। बहुजन समाज पार्टी ने राहुल गांधी की तारीफ करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि इमरान मसूद कांग्रेस में वापसी करेंगे। आज सभी अटकलों पर वीराम लगाते हुए इमरान मसूद एआईसीसी पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। अभिवादन की इस मुलाकात से ही तय हो गया कि इमरान मसूद की कांंग्रेस में वापसी हो गई है। भविष्य में उन्हें पार्टी में क्या जिम्मेदारी दी जाती है यह आने वाला वक्त बताएगा।