गाजियाबाद (युग करवट)। इन्द्रदेव सिंह की धर्मपत्नी चक्रवती देवी का निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार हिंडन नदी शमशान घाटा पर किया गया। स्व.चक्रवती देवी पूर्व विधायक व भाजपा नेता प्रशांत चौधरी की सास हैं। दुख की इस घडी में युग करवट परिवार भी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवदेनाएं प्रेषित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपनी श्रीचरणों स्थान दें।