नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। इनरव्हील क्लब गाजियाबाद ने डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में 45 डॉक्टरों को सम्मानित किया। क्लब की ओर से डॉक्टर्स को प्रमाणपत्र व उपहार प्रदान किए गए। आईएचबीटी के वरिष्ठ डॉ.अमित वर्मा ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया साथ ही अस्पतालों की मशीनों, कार्यशैली से भी क्लब की सदस्याओं को अवगत किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष उमा शर्मा,सचिव वंदना गर्ग, रश्मि गोयल, संगीता भारती, अंजु गुप्ता, वीना मित्तल आदि मौजूद रहीं।