गाजियाबाद (युग करवट)। स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर-वन का दर्जा प्राप्त कर चुके यशोदा अस्पताल के एमडी दिनेश अरोड़ा की पत्नी शशि अरोड़ा ने भी महापौर पद के लिए भाजपा से आवेदन किया है। भाजपा से टिकट के दावेदारी पर डॉ. दिनेश अरोड़ा ने कहा कि उनका प्रयास है कि पार्टी अगर उनकी पत्नी को मेयर का टिकट देती है तो वो जिस तरह से जनसेवा करते हैं और मन लगाकर इस शहर को एक नई खुशनुमा हवा देगें और प्रयास करेंगे कि इस शहर को स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन बनाया जाये।
उन्होंने कहा है कि शहर को बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने के बाद अब खुशनुमा वातावरण देने के इरादे से वे उनकी पत्नी भरतीय जनता पार्टी से महापौर पद का टिकट मांग रही हैं। यदि, भाजपा उन्हें टिकट देती है और जनता उन्हें जिताती है तो इन्दौर की तर्ज पर गाजियाबाद को भी स्वच्छता में नंबर-वन का दर्जा देश में दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि गाजियाबाद महानगर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम होते रहे हैं, लेकिन आज भी इस दिशा में बेहतर प्रयास किए जाने की गुंजाइश बाकी है। उन्होंने कहा है कि शहर बिना किसी भेदभाव विकास और जनसेवा की भावना से उन्होंने महापौर पद पर भाजपा के टिकट के लिए आवेदन किया है।
दिनेश अरोड़ा का कहना है कि गाजियाबाद में स्वास्थ्य सेवाएं उच्च स्तर की हैं। गाजियाबाद का वातावरण स्वच्छ भी हो जाए तो इसमें चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने कहा है कि वे खुद भी इसी दिशा में सार्थक दिशा उठाने की प्रतिबद्घता लेकर भाजपा से महापौर पद का टिकट मांग रही है। पार्टी उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारती है तो जनसेवा की दिशा और शहर के वातावरण को स्वच्छ बनाने के सभी प्रयास महानगर की जनता के हित में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टिकट मिलता है तो बहुत अच्छा है नहीं तो जो वो सेवा करते आये हैं वह लगातार जारी रहेगी