प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)इंदिरापुरम कॉलोनी के टेकओवर के मामले को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ सबसे पहले पार्षद संजय सिंह ने सदन में खड़े होकर बताया कि इंदिरापुरम कॉलोनी को नगर निगम टेक ओवर नहीं कर रहा है जिसके कारण वहां के पांच पार्षदों के साथ नगर निगम पक्षपात कर रहा है। इसके बाद पार्सद संजय सिंह और अन्य इंदिरापुरम के पार्षदों ने अन्याय नहीं सहेंगे के नारे लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। राजीव शर्मा पार्षद ने कहा की यह मैटर बड़ा है। नगर निगम विकास कार्य का फैसला लेगा मगर जब तक जीडीए पैसा नहीं देगा इंदिरापुरम को टेकओवर नहीं किया जा सकता । इसको लेकर दोनों में नोंक झोंक शुरू हो गई। दोनों ओर से बड़ी संख्या में पार्षद आमने-सामने आ गए। इस के बाद मेयर सुनीता दयाल ने किसी तरह से स्थिति को कंट्रोल किया।
नगर निगम बोर्ड की बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव
बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों का एजेंडा पेश किया गया। कुल 17 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल गए गए। इनमें 73 विकास के प्रस्ताव और बाकी पॉलिसी से संबंधित प्रस्ताव है जो बोर्ड में पेश हुए। कई खास प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पेश हुए। इनमें पालतू डॉगी के रजिस्ट्रेशन के लिए एंटी रैबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य करने, आवासीय एरिया में चार डॉगी से अधिक का पालन नहीं करने, और इससे अधिक डॉगी के पालने के लिए अलग से पशु शेल्टर खोलने, पेट शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने, व्यवसायिक प्रॉपर्टी पर वॉटर और सीवर चार्ज लगाने के लिए कमेटी का गठन करने, हाल ही में हुई कावंड यात्रा के दौरान उनकी सेवा में हुए खर्च के व्यय के प्रस्ताव,़1702 दुकानों पर डीएम सर्कल रेट के हिसाब से किराया बढ़ाने और पिछले 25 वर्ष से प्रति वर्ष दस प्रतिशत किराए में ईजाफा करनेे, इंटीग्रेटेड स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को सिटी एरिया में लागू करने, टैक्स में छूट की पॉलिसी पर मुहर लगाने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पेश किया गया। इनके अलावा कुमारी रिया कश्यप को नेशनल गैम में पदकलाने पर 31000 श्रपये दिए जाने, डीएलएफ में डिस्पेंसरी और कम्युनिटी सेंटर बनाने, चित्र गुप्त पार्क, भीमराव अंबेडकर पार्क, श्रीकृष्ण वाटिका और पोडियम पार्क का रखरखाव जीडीए से निगम द्वारा ट्रांसफर किए जाने के प्रस्ताव शामिल है।