ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (आईईएमएल) ने हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के साथ संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के निर्यातकों के लिए आगामी 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (यूपीआईटीएस) का आयोजन किया जायेगा।
आईईएमएल के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में भागीदारी पर चर्चा करने के लिए एक वेबिनार आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि यूपीआईटीएस एक मेगा यूपी व्यापार प्रदर्शनी है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोजिशन सेंटर एंड मार्ट (आईईएमएल) द्वारा राज्य के सबसे बड़े सोर्सिंग इवेंट के रूप में सह-आयोजित किया जाएगा। ईपीसीएच इस बड़े आयोजन के लिए सहायक संगठनों में से एक होगा। उन्होंने बताया कि वेबिनार में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लक्ष्यों और विजन पर विचार साझा किए। वेबिनार में आरके वर्मा, राज कुमार मल्होत्रा, विशाल ढींगरा, रजत अस्थाना, टोनी बंसल, सीपी शर्मा, सुदीप सरकार सहित अन्य शामिल हुए।