युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह असम के गोहाटी में इंडिया इंसेप्शन मीट ली 20 के पैनलिस्ट में शामिल हुए। इस इंसेप्शन मीटिंग का पहला तकनीकी सत्र, शांति निर्माण और सुलह, युद्ध रहित युग की शुरुआत पर पैनल चर्चा सत्र के मुख्य पैनलिस्ट के रूप में डॉ. वी.के. सिंह, सांसद तेजस्वी सूर्या, प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।