नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लोरियल सोसायटी में रहने वाले एक इंजीनियर का कीमती मोबाइल फोन बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने छीन लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरियल सोसायटी में रहने वाले मोहित पालीवाल ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी सोसाइटी के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है।