गाजियाबाद (युग करवट)। इंग्राहम इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रों का पदारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाइबल पाठ से किया गया। इसके बाद छात्र प्रकाश राज पांडे को हेड बॉय, कनिका सिंह को हेड गर्ल, तनीष शर्मा को खेल कप्तान, पीयूष सिंह को खेल उपकप्तान, प्रिंस कुमार सिंह को खेल सचिव, अंशिका बघेल जाग्रति सिंह, प्रभात कुमार, भुवन सिंह को हाउस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर स्व.अनुपमा शास्त्री के परिवार द्वारा विख्यात पौरुष को सर्वश्रेष्ठ छात्र का सम्मान दिया गया। स्कूल के निदेशक विंग कमांडर पी जैथरों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएं। प्रधानाचार्य मोहिनी सेम्पसन ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। राष्टï्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।