गाजियाबाद(युग करवट)। भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रही निवर्तमान आशा शर्मा के लिए आज तीन नामांकन पत्र खरीदे गये। उनके लिए नामांकन पत्र राजकुमार नाम के व्यक्ति ने खरीदे। इसके साथ ही जानकी बिष्टï और बबीता डागर के नाम से भी नामांकन पत्र लिए गए हैं।