प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नंदग्राम तक विवाद पहुचने के बाद रिवर हाइट्स फेस-1, एसोसिएशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स की ओर से आज एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर पीएफ एवं पीईए के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो मजबूर होकर आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा। यह ज्ञापन नगर आयुक्त के नाम अध्यक्ष सुबोध त्यागी की ओर से दिया गया। ज्ञापन में ऑनर्स की ओर से बिंदुवार नगर निगम में अपनी बात रखी। ज्ञापन में सुबोध त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हिसाब से ही आवारा श्वानों के पुर्नवास, रहना, भोजन, पानी की व्यवस्था के लिए सोसायटी में आठ-नौ लाख रुपया खर्च कर फीडिंग सेंटर बनाया गया। फीडिंग प्वाइंट का गेट खोल दिया और उसकी वीडियो बनाकर भेजी गई है। उनका आरोप है कि जो आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह से निराधार हैं। अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव को दिए गए ज्ञापन में ऑनर्स ने कहा कि निगम ने छूठी शिकायत के आधार पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। उनकी मांग है कि नगर निगम झूठी शिकायत करने वाले पीएफए और पीईए के सदस्यों पर कार्रवाई करे। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हम आत्महत्या करने को मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सुरभि रावत एवं पीईए के लोगों की होगी।