गाजियाबाद (युग करवट)। मानहानि मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस की नेत्री पंखुड़ी पाठक ने गाजियाबाद जिला कांगे्रस कमेटी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। पंखुड़ी पाठक ने कहा कि राहुल गांधी लगातार अडानी समूह के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। केंद्र सरकार अब उनका सरकारी आवास भी खाली कराना चाहती है। पंखुड़ी पाठक ने कहा कि राहुल गांधी सवाल कर रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है, अडानी के कारोबार में लगा बीस हजार करोड़ रुपया किसका है, प्रधानमंत्री की कितनी विदेशी यात्राओं में अडानी उनके साथ रहे, प्रधानमंत्री ने किन देशों से अडानी को ठेके दिलवाए और अडानी की कंपनियों के शेयरों में देश का पैसा क्यों लगाया गया? प्रेसवार्ता में रजनीकांत राजू, वीके अग्निहोत्री, सुरेन्द्र शर्मा, राजाराम भारती, राजेन्द्र शर्मा, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष विजयपाल चौधरी आदि मौजूद रहे।