नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव हुए हैं। अब उम्मीदवार साल में सिर्फ एक बार ही भर्ती रैलियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इतना ही नहीं अब से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फिजिकल से पहले होगा। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में पास हुए कैंडिडेट्स का फिजिकल और मेडिकल एग्जाम बाद में होगा। उम्मीदवारों को 15 मार्च तक आवेदन करना होगा। इसके बाद वे भर्ती रैलियों के लिए साल में केवल एक बार आवेदन कर सकेंगे। नई भर्ती प्रणाली के पहले चरण में भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा, नतीजे और कॉल-अप शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण में एडमिट कार्ड, बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।