प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में जो पुलिसकर्मी नशे की हालत में दिखाई दे रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।’ यह कहना है डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल का। श्री अग्रवाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सिपाही का नाम क्या है और वह आजकल कहां तैनात है। उसके आईडेंटीफाई होते ही कमिश्नरेट पुलिस आरोपित सिपाही के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर देगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि पुलिस हर कोण को दृष्टिïगत रखकर अग्रिम कार्रवाई करेगी।