नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। एम ब्लॉक के पार्क में आरडब्ल्यूए कविनगर ने नवनिर्वाचित पार्षद शिवम शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें जीत पर बधाई दी। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद गोयल, आरडी गोयल, डॉ. अरूण अग्रवाल, एनसी जैन डोगरा आदि पदाधिकारियों ने शिवम शर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्षद के दादा बलदेव राज शर्मा, उनके पिता विपुल कुमार शर्मा, पार्षद के चुनाव संयोजक नवेंदु सक्सेना का भी फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर गढ़ के पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही एवं ब्लॉक की जनता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी कुछ समस्याएं भी पार्षद के सामने रखीं। शिवम शर्मा ने कहा कि 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्र की महिलाओं व बुर्जुगों ने भी शिवम शर्मा को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, गुलशन बजाज, पुनीत बेरी, पंकज गोयल, वीके शर्मा आदि मौजूद रहे।