प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। अपराधियों की धर-पकड़ और लूट व झपटमारी जैसी संगीन वारदातों के खुलासे के लिये पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत कविनगर थाने के एसएचओ अमित सिंह काकरान की टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब १३ फरवरी को आरओ प्लांट मैनेजर से हुई डेढ़ लाख की लूट का खुलासा मात्र १० दिन के अंदर हो गया। गिरफ्त में आये तीन लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई रकम में से शत-प्रतिशत राशि, बैग और चाकू बरामद किया। साथ ही बदमाशों ने कई और वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकार किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने डेढ़ लाख की लूट में जिन तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया उनके नाम सचिन कश्यप, सुमित गौतम व सचिन हैं। ये तीनों अपना शौक पूरा करने के लिये लूट व झपटमारी किया करते हैं। समाचार लिखे जाने तक एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव बदमाशों से पूछताछ कर रहे थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने १३ फरवरी को जो बैग लूटा था उसमें लगभग ९५ हजार के आस-पास की रकम थी।