गाजियाबाद (युग करवट)। लिंक रोड के पास से होकर जा रहे नाले को अब नगर निगम टेकओवर करेगा। हाईस्पीड ट्रेन के निर्माण कार्य करने के लिए तीन वर्ष पहले इस नाले को नगर निगम ने ही आरआरटीएस को ट्रांसफर किया था। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी से आरआरटीएस के अधिकारियों ने आज मुलाकात की थी। इनका कहना था कि लिंक रोड के बगल से होकर गांव साहिबाबाद से आगे भूषण स्टील तक जाने वाले नाले को जिस कार्य के लिए लिया गया है। कार्य करने के बाद नाले की मरम्मत का कार्य अनुबंध के हिसाब से पूरा कराया गया है। अब इस नाले की जमीन की कोई जरूरत नहीं है। इस कारण आरआरटीएस ने निगम से कहा है कि वह इस नाले के रखरखाव का कार्य स्वयं करे। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी का कहना है कि जल्दी ही इस नाले को निगम आरआरटीएस से टेकओवर करेगा।