गाजियाबाद (युग करवट)। साहिबाबाद ड्रेन के दोनों ओर 12 मीटर तक पक्का निर्माण हटाने के लिए एनजीटी ने कहा है उसी ड्रेन में आरआरटीएस ने हाईस्पीड ट्रेन के ट्रैक का पिलर खड़ा कर दिया है। अब निगम प्रशासन के सामने इसको लेकर नई टेंशन बढ़ गई है। निगम प्रशासन समझ नहीं पा रहा है कि इस मामले में क्या किया जाए। मगर जिस तरह से साहिबाबाद ड्रेन को लेकर पेंच फंसा है नगर निगम की टेंशन और बढ़ गई है। इस ड्रेन की साफ सफाई को लेकर भी काफी लोग निगम से पत्राचार करते रहते हैं। ड्रेन बड़ा होने के कारण साफ-सफाई करना भी आसान नहीं है। आसपास नाले से सटाकर मकान बने हैं, ऐसे में नाले तक सफाई के लिए जाना भी आसान काम नहीं है। इसी को लेकर सुशील राघव की ओर से एनजीटी में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। एनजीटी ने निगम से कहा कि वह दोनों ओर 12 मीटर तक पक्का निर्माण हटाए। नगर निगम के लिए यह आसान काम हो सकता है, लेकिन नाले के बीचों बीच खड़े हाईस्पीड ट्रेन के पिलर को कैसे हटाएं इसको लेकर निगम की टेंशन बढ़ गई है।