प्रमुख संवाददता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज साहिबाबाद स्टेशन पर हाई स्पीड ट्रेन का प्रदर्शन किया गया। जहां मीडिया को ट्रेन का ईंजन और बोगी दिखाई गई।
आरआरटीएस ने दावा किया कि यह ट्रेन दुनिया की आधुनिकतम सुविधाओं से लेस है। देश मेें ही बनी यह ट्रेन इमेरजेंसी बटन, एसी, ऑटो कंट्रोलिंग सिस्टम, साउंड प्रूफ सिस्टम, डिजिटल लाइटिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल, जीपीएस, वाईफाई आदि सुविधाओं से लैस होगी। आरआरटीएस का दावा है कि अगले महीने से पहले प्रखंड में हाईस्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी अरूण कुमार कश्यप ने बताया कि साहिबाबाद स्टेशन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
इससे पहले दुहाई डिपो से लेकर साहिबाबाद स्टेशन तक तैयार किए गए ट्रैक का ट्रायल भी पूरा हो चुका है।