गाजियाबाद (युग करवट)। यशोदा अस्पाताल कौशाम्बी में आज प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में सरकारी संस्था के सीईओ संगीता सिंह ने हास्पिटल के भागीदारों को प्रधानमंत्री योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह योजना जरूरतमंदों के लिए शुरू की है जिससे वे निजी अस्पतालों में इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना में आ रहीं परेशानियों को दूर किया जा रहा है। संगीता सिंह ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों से इसमें सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पीपीटी के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी आरके सिंह, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, डॉ. पीएन अरोड़ा, उपासना अरोड़ा और डॉ. हिमानी आदि उपस्थित रहे।