नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आयोजित होने वाले आयुष्मान मेले को लेकर डीएम आरके सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि १७ सितम्बर को सभी हेल्थ सेन्टरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया जाएगा। इसके चलते बडी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला की रैकिंग प्रदेश में काफी पिछडी हुई है। काफी मशक्कत के उपरांत भी लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। डीएम आरके सिंह ने अधिकािरयों को निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान मेले के दौरान अधिक से अधिक लोगों के कार्ड मौके पर ही बनाए जाएं ताकि कोई भी गरीब इस योजना से वंचित न रह सके और ताकि पैसों के अभाव में उसका इलाज न रूके। बैठक में सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, नोडल अधिकारी डॉ.चरण सिंह, डीएसओ डॉ.आरके गुप्ता, डॉ.जीपी मथुरिया, डॉ.भारत भूषण आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।