नई दिल्ली (युग करवट)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारी फाइल की जांच हुई थी, एक पैसे का घोटाला नहीं निकला, दो साल से हमारे सीनियर नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है, मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला, पीएम मोदी आप को खत्म करना चाहते हैं। आप नेताओं के खिलाफ फर्जी मामला चल रहा है, मोदी के चाल और जुबान में अहंकार है, मोदी ने देश का माहौल खराब कर दिया है, उनसे सब कोई डरा हुआ है।
प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी को कुचल दिया जाए। 2015 में जैसे ही हमारी सरकार बनी तो शुंगलू कमेटी बनाई, 400 फाइल जांच की गई, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली, अब तक जितने भी जजमेंट आए हैं, उसमें हमारे खिलाफ कुछ नहीं है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिलीप पांडे ने आज दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रहा है, जिन्हें जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के सिलसिले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।