ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। गौ
तमबुद्वनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह द्वारा सुरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देशी-विदेशी व बियर दुकानों व मॉडल शाप का निरीक्षण व सभी दुकानो पर नया रेट लिस्ट लगा हो, बढ़े हुए मूल्य का स्टीकर लगा कर ही विक्रय किया जा रहा हो, टोल फ्री नम्बर व नये वर्ष का बोर्ड लगा हुआ का सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा गार्डेन गेलेरिया माल स्थित बार अनुज्ञापनो व इवेंड बार अनुज्ञापनो व सेक्टर-117 सोरखा स्थित यम्मी टमी रेस्टोरेंट का सघन निरीक्षण किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर द्वारा नगलाचरंदास, गेझा कार मार्केट तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पीसी दीक्षित द्वारा जेवर व दनकौर स्थित देशी, विदेशी, बियर दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।